
आम आदमी को हवाई सफर कराने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान (UDAN) स्कीम का असर दिखने लगा है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, सात जुलाई 2018 तक 24 रूट्स पर हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि अगस्त 2018 के दौरान 34 शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू होंगी। इनमें ज्यादातर छोटे शहर हैं, जहां से महानगरों के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। उड़ान स्कीम के मुताबिक, इन फ्लाइट्स का किराया 1420 रुपए से लेकर 5610 रुपए तक होगा। वहीं, हवाई सेवाएं शुरू होने से इन शहरों का इकोनॉमिक डेवलपमेंट भी संभव होगा। इन छोटे शहरों से जुड़ेगा दिल्ली सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, पंत नगर से देहरादून से आना जाना, दिल्ली से शिमला आना-जाना, दिल्ली से लुधियाना आना-जाना और दिल्ली से आगरा से आने-जाने के लिए फ्लाइड शुरू होंगी। इन रूट्स पर डेक्कन एयर की फ्लाइट्स उड़ेंगी। एमपी, यूपी के इन शहरों को होगा फायदा इसी तरह ग्वालियर से लखनऊ आना-जाना, ग्वालियर से दिल्ली, दिल्ली से कानपुर आना-जाना, कानपुर से वाराणसी आने-जाने के लिए फ्लाइट्स भी अगस्त में ही शुरू होंगी। एयर ओडिशा एयरलाइन को इन रूट्स की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2O0GbqL
No comments:
Post a Comment