
दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन में हाल के सालों में हजारों गुना रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में इसकी एक यूनिट करीब 5 लाख रुपए में बिक रही है। वहीं एक दौर ऐसा था जब यह मात्र 15 रुपए की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल पहले अगर आपने इसमें 15 रुपए लगाए होते तो आप 1.5 करोड़ रुपए के मालिक होते। इतने भारी रिटर्न के चलते यह क्रिप्टो करंसी अब भी लोगों के लिए एक अबूझ पहले बनी हुई है। किसी भी सरकार की ओर से मान्यता नहीं दिए जाने के चलते बिट्क्वॉइन को दुनिया का सबसे रिस्की इन्वेस्टमेंट माना जाता है। हालांकि इस लिस्ट में यह अकेले इन्वेस्टमेंट नहीं है। आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही रिस्की इन्वेसटमेंट के बारे में बताते हैं, जो आपको एक झटके में करोड़ों रुपए की कमाई करता हैं, हालांकि यहां पैसा लगाना खतरे से खाली नहीं रहा है। यह एक झटके में लोगों को करोड़ रुपए डूबते भी हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2ndW94j
No comments:
Post a Comment