
रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आने से अकसर आपने दुर्घटनाओं की खबरें सुनी होंगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह दुर्घटनाएं नहीं हो रही हैं। इसका श्रेय रेलवे के प्लान bee को जाता है। इस प्लान के तहत रेलवे ने 2000 रुपए की 'मधुमक्खी' खरीदी और इस 'मधुमक्खी' की आवाज सुनकर हाथी ट्रैक पर नहीं आते, जिस वजह से दुर्घटनाएं नहीं होती। क्या है यह 'मधुमक्खी' प्लान बी के तहत रेलवे ने डिवाइस खरीदी हैं। ये डिवाइस रेलवे पटरियों के पास ऐसी जगहों पर लगाई गई हैं, जिनसे मधुमक्खियों के जैसी आवाज आती है। यह आवाज इतनी तीखी होती है कि हाथी रेलवे पटरियों की ओर नहीं आते। क्या है कीमत रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्लान बी की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपए है। कहां तक करती है मार वीडियो के मुताबिक, इस डिवाइस से निकलने वाली आवाज 600 मीटर दूर तक जाती है। इस तरह हाथी जैसे ही पटरियों की ओर रुख करते हैं तो आवाज सुनकर वे उल्टे पांव वापस हो जाते हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2NSHuHx
No comments:
Post a Comment