
भारत में प्रधानमंत्री मोदी की तरह इमरान खान पाकिस्तान की इकोनॉमी की भी ओवर हालिंग का दावा करने वाले इमरान खान को कट्टरपंथियों के हाथों झुकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हालत यह हो गई कि इमरान सरकार को खुद के द्वारा चुने गए एक अहमदी इकोनॉमिस्ट आतिफ मियां को खुद ही नौकरी से निकालना पड़ा था। यह सबकुछ इमरान के सत्ता में आने के मात्र 15 दिनों के भीतर देखने को मिला है। ऐसे में जानकार नया पाकिस्तान बनाने के इमरान खान के इरादों पर ही सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि आतिफ मियां को इमरान सरकार ने अपनी आर्थिक सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया था, लेकिन जब कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया तो अमेरिका स्थित प्रिंस्टन विश्वविद्यालय के इस मशहूर अर्थशास्त्री को इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2MaNgCW
No comments:
Post a Comment