
रैनबैक्सी, फोर्टिस हेल्थकेयर और रेलीगेयर जैसी नामी कंपनियों के प्रमोटर रहे सिंह भाइयों में शुरू कलह अब आगे बढ़ती दिख रही है। छोटे भाई शिविंदर सिंह की याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT)ने बड़े भाई मालविंदर मोहन सिंह तथा रेलिगेयर के पूर्व चीफ सुनील गोधवानी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि किसी दौर में सिंह भाईयों की आपसी साझीदारी के किस्से फेमस थे। दोनों को एक दूसरे का हमसाया तक कहा जाता था। यही नहीं 2015 में शिविंदर सबकुछ अपने बड़े भाई के हाथों में सौंप कर राधा स्वामी सतसंग ब्यास में संत बन गए थे।यहां तक की उन्होंने फोर्टिस हेल्थकेयर के एग्जीक्यूटिव पद को भी छोड़ दिया था। ब्यास धार्मिक गतिविधि से जुड़ा संगठन है। उत्तर भारत में काफी संख्या में इसके अनुयायी हैं। ब्यास और सिंह भाईयों के पारिवारिक संबंध भी हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2wLpXtA
No comments:
Post a Comment