
बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के मर्जर के बाद सरकार जल्द ही तीन और बैंकों के मर्जर की घोषणा कर सकती है। ये तीन बैंक पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आंध्रा बैंक हो सकते हैं। 31 दिसंबर से पहले हो सकती है घोषणा फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक सरकार चाहती है कि देश में कुछ ही बड़े बैंक रहे, इसलिए पीएनबी, ओबीसी और आंध्रा बैंक के मर्जर की संभावनाओं पर काम कर रही है। सरकार बैंक अधिकारियों से बातचीत कर रही है और मर्जर की व्यवहारिता की जांच कर रही है। संभव है कि 31 दिसंबर से पहले इस मर्जर की घोषणा कर दी जाए। इन तीन बैंकों के मर्जर की घोषणा कर चुकी है सरकार गौरतलब है कि गत 17 सितंबर को केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के मर्जर की घोषणा की है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक में इन तीनों बैंकों के मर्जर को मंजूरी दे दे।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2MPO1kT
No comments:
Post a Comment