here is everything you want to learn and know about tech India

Breaking News

LightBlog

Breaking

Thursday 14 June 2018

दो महीने में तैयार हो जाएंगे 19 हाईवे प्रोजेक्‍ट, UP, राजस्‍थान सहित 9 राज्‍यों के लोगों को होगा फायदा

अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने हाईवे प्रोजेक्‍ट्स को समय से पहले पूरा करने पर फोकस कर लिया है। 31 जुलाई 2018 तक 9 राज्‍यों में 19 हाईवे प्रोजेक्‍ट्स तैयार हो जाएंगे। इससे इन राज्‍यों के दर्जनों शहरों को वे सब फायदे मिलेंगे, जो हाईवे प्रोजेक्‍ट पूरा होने पर किसी शहर को मिलता है। जैसे कि इन शहरों में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ सकते हैं। शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से रोजगार और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इन प्रोजेक्‍ट्स की जानकारी दी। ऐसे में, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन से ऐसे प्रोजेक्‍ट हैं, जो जिन्‍हें सरकार दो माह के भीतर पूरा करने का दावा कर रही है, ताकि यदि ये हाईवे आपके शहर से होकर गुजरते हैं तो आप समय से कुछ प्‍लान कर सकते हैं। यूपी में तैयार होंगे ये प्रोजेक्‍ट सरकार का दावा है कि उत्‍तर प्रदेश में एनएचडीपी-4 के तहत नेशनल हाईवे-29 ई पर सनौली से गोरखपुर सेक्‍शन (80 किलोमीटर) 30 जून 2018 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह सेक्‍शन तैयार होने के बाद इस हाईवे पर बसे शहरों और गांवों में विकास की संभावना जताई है। - इसी तरह इलाहाबाद से यूपी-एमपी बॉर्डर के बीच नेशनल हाईवे - 27 पर भी 4.285 से 45.627 किमी के बीच बन रहा फोर लेन सेक्‍शन भी 30 जून 2018 तक पूरा हो जाएगा। - उत्‍तर प्रदेश में एनएच 28सी पर बाराबंदी से जरवाल रोड जंक्‍शन सेक्‍शन (43 किमी) को अपग्रेड करने का काम भी 30 जून 2018 तक पूरा हो जाएगा। - एनएच 233 पर रुधौली से बस्‍ती से घाघरा ब्रिज सेक्‍शन जो 65.870 किमी से 122.270 किमी के बीच है को अपग्रेड करने का काम 31 जुलाई 2018 तक पूरा हो जाएगा। - एनएच-56 पर बाबतपुर से वाराणसी सेक्‍शन (263.000 से 280.250 किमी) को फोर लेन का कंस्‍ट्रक्‍शन और डेवलपमेंट का काम 15 जुलाई 2018 तक पूरा हो जाएगा। - एनएच-730 पर पूरणपुर-खुतार सेक्शन (38 से 82 किमी) को अपग्रेड करने का काम 1 जुलाई 2018 तक पूरा करने का दावा किया गया है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2lcaTjk

No comments:

Post a Comment