पाकिस्तान में जारी आर्थिक संकट अब नासूर का रूप लेता जा रहा है। देश की गिरती आर्थिक सेहत के चलते पाकिस्तानी रूपया भी नहीं बच पाया है। इसके चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पाकिस्तानी रुपए की कीमत 118.7 पाकिस्तानी रुपए के बराबर पहुंच गई। बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपया भारत की अठन्नी के बराबर हो गया। पाकिस्तान की इकोनॉमी के सामने इस समय बैलेंस ऑफ पेमेंट का संकट खड़ा हो गया है। सीधी भाषा में कहें तो पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इतना पैसा नहीं बचा है कि वह आने वाले दिनों में चैन से अपना इम्पोर्ट जारी रख सके। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मौजूदा समय में 10.8 बिलियन डॉलर के लेवल पर आ गया है। पिछले साल मई में यह 16.4 अरब डॉलर था। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान का इम्पोर्ट तेजी के साथ बढ़ा है। उसके पास जो भी विदेशी मुद्रा भंडार है, वह अगले 2 महीनों में खत्म हो सकता है
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2HMRLRM
Thursday 14 June 2018
भारत की अठन्नी के बराबर रह गया पाकिस्तानी रुपया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment