राहुल गांधी भले दावा करें कि ,कोकाकोला के फाउंडर शिकंजी बेचते थे, लेकिन यह सही नहीं है। कोकाकोला का फॉर्मूला ईजाद करने वाले जॉन एस पेम्बर्टन दरअसल एक कैमिस्ट थे और दवाओं की दुकान चलाते थे। उन्होंने अमेरिका के जॉर्जिया से अपने घर के पीछे केतली में इसका फॉर्मूला ईजाद किया था। अब भी बेहद कम लोगों को इस फॉर्मूले की जानकारी है। कोक का यह फॉर्मूला तक एक तिजोरी में बंद है। यह तिजोरी अमेरिका के अटलांटा में रखी गई है। फॉर्मूले को लेकर हमेशा से विवाद रहा है। कई बार फॉर्मूले के लीक होने की अफवाह सामने आई है। हालांकि कंपनी इससे इनकार करती रही है। कंपनी ने इसी सीक्रेट फॉर्मूले के दमपर अपना बिजनेस अमेरिका से शुरूकरते हुए पूरी दुनिया में फैलाया...
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2MhDShU
Tuesday, 12 June 2018
'शिंकजी' नहीं दवाएं बेचते थे कोका कोला के फाउंडर, सिर्फ 2 लोगों को पता है सीक्रेट फॉर्मूला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment