राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27 जून को सोलर चरखा मिशन की शुरुआत करेंगे। इस मिशन के तहत 50 कलस्टर को दो साल के लिए 550 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मिनिस्टर गिर्राज सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि लगभग 5 करोड़ महिलाओं को इस स्कीम से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सेल्फ हेल्प ग्रुप को इस स्कीम से जोड़ा जाएगा। 1 लाख जॉब्स पैदा होंगी वहीं, एमएसएमई सेक्रेट्री एके पांडा ने कहा कि इस मिशत के तहत पहले दो साल के दौरान लगभग एक लाख जॉब्स पैदा होने की उम्मीद है। 550 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर पांडा ने कहा कि सोलर चरखा मिशन सरकार द्वारा अप्रूव है और अब तक सरकार ने लगभग 550 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर कर दी है, जो 50 कलस्टर को दी जाएंगी और हर कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पी को शामिल किया जाएगा। 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट की उम्मीद उन्होंने कहा कि चालू फाइनेंशियल ईयर में प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत दिए जाने वाले लोन व सब्सिडी के माध्यम से माइक्रो एंटरप्राइजेज सेक्टर में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की उम्मीद है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2Mpb8nA
Wednesday 13 June 2018
27 से शुरू होगा सोलर चरखा मिशन, 1 लाख लोगों को मिलेगी जॉब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment