here is everything you want to learn and know about tech India

Breaking News

LightBlog

Breaking

Friday, 15 June 2018

नहीं बढ़ेगा होम इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, इन बातों का रखें ध्‍यान

आपने नोट किया होगा कि जब फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है तो आपके होम इंश्‍योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाता है। आपके ही नहीं, लगभग सब के साथ ऐसा होता है। दरअसल, बीमा कंपनियां समय के साथ-साथ होने वाले बदलावों को देखते हुए प्रीमियम में बढ़ोतरी कर देती हैं, जैसे कि बढ़ती आमदनी के साथ आपके घर में कई ऐसे चीजें शामिल हो जाती हैं, जो बीमा कवर में शामिल होती हैं। इसलिए इसका पूर्वानुमान लगाते हुए कंपनियां प्रीमियम की राशि बढ़ा देती हैं। इसके अलावा बढ़ती महंगाई बढ़ने के कारण भी कंपनियां प्रीमियम बढ़ा देती हैं। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिन्‍हें अपना कर आप प्रीमियम में होने वाले वृद्धि को या तो कम कर सकते हैं या रोक सकते हैं। आइए, इन टिप्‍स के बारे में जानते हैं। इससे निपटने के लिए टिप्स: - - जब आप होम इंश्‍योरेंस लेते हैं तो उसमें शामिल उन सब चीजों की बारीकी से जांच करें, जिन्‍हें कवर में शामिल किया गया है। संभव है कि कई गैर जरूरी चीजों को कवर किया गया हो। ऐसे में, यदि उन सब चीजों को हटवा दें तो आपके बीमा प्रीमियम में काफी कमी हो सकती है। - यदि आप अपने घर में पहले ही कई सेफ्टी फीचर लगाए हुए हैं, जिससे घर की सेफ्टी संभव है तो इसकी सूचना बीमा कंपनी को दें, इससे प्रीमियम राशि में काफी कमी हो सकती है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2yeCgTj

No comments:

Post a Comment