वित्त मंत्री अरुण जेटली के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के फॉर्मूले को एक्सपर्ट्स ने सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। अभी जो एमएसपी तय होती है वह भी तकरीबन इसी फॉर्मूले पर है। जब लागत की कैलकुलेशन ही सही नहीं होगी तो उस पर लाभ कैसे मिलेगा। स्थिति वही है जेटली का यह फॉर्मूला लाभकारी नहीं है। दरअसल विपक्ष और कृषि विशेषज्ञ सरकार से उत्पादन की कॉस्ट का फॉर्मूला बताने की मांग कर रहे थे। जेटली ने राज्यसभा में कहा कि सरकार एमएसपी तय करते समय ए2+एफएल (वास्तविक लागत और किसान परिवार के श्रम की लागत) का फॉर्मूला अपनाएगी।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2JRtFKD
Thursday 14 June 2018
जेटली के MSP फॉर्मूले को एग्री एक्सपर्ट्स ने किया खारिज, किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment