sim card swap fraud एयरटेल ने अपने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा है कि ऐसी कॉल से सावधान रहें, जिसमें आधार वेरिफिकेश के नाम पर आप से सिम स्वैप करने को कहा जाए। कंपनी के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसी कॉल आए, तो आप किसी भी सूरत में OTP और नया सिम नंबर 121 पर न भेजें। एयरटेल ने कहा है कि इस पर कोई डीटेल तब ही भेजें, अगर नया सिम आपके हाथ में हो। कंपनी ने चेताया है कि आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आपके फोन का गलत इस्तेमाल हो सकता है। कार्ड स्वैप के शुरुआती मामले बेंगलूरू और हैदराबाद में आए थे। बेंगलूरू पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया कि एयरटेल की ओर से सिम बदलने का ऑफर आया था। इसके लिए आधार वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी भेजा गया। ओटीपी बताते ही फोन हैक हो गया और अकाउंट से पैसे गायब कर दिए गए।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2zYTJ34
Thursday, 19 July 2018
Airtel का अलर्ट: SIM स्वैपिंग के नाम पर आ रहा है फोन, समझिए हो रहा है फ्रॉड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment