here is everything you want to learn and know about tech India

Breaking News

LightBlog

Breaking

Monday 22 October 2018

15 हजार की नौकरी छोड़ किया यह बिजनेस, हर महीने कमा रहे हैं 1 लाख

अब एग्रीकल्चर में करियर सिर्फ खेती-बाड़ी तक ही सीमित नहीं रह गया है। एग्रीकल्चर सेक्टर के बदले माहौल का परिणाम है कि अन्य सेक्टरों की ही तरह एग्रीकल्चर सेक्टर भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। किसानों की आमदनी बढ़ाने और एग्रीकल्चर को एक करियर के रूप में बनाने के लिए सरकार कुछ कोर्स भी कराती है जिसका फायदा उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले धन प्रकाश शर्मा ने भी उठाया। एग्रीकल्चर में बीएससी करने के बाद उन्होंने सरकार द्वारा कराए जा रहे कोर्स किया और आज वो हर महीने 1 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। 2 महीने के कोर्स ने बदली जिंदगी धन प्रकाश शर्मा ने moneybhaskar.com से बातचीत में बताया कि उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी किया है। एग्रीकल्चर में डिग्री लेने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में मार्केट की नौकरी लगी। नौकरी में उनको मन नहीं लगा और एक एग्रीकल्चर में अपना कुछ करने का विचार आया। इसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेस सेंटर ने उनकी मदद की। उन्होंने दो महीने का कोर्स किया जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। 15 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस उन्होंने बताया कि मार्केटिंग जॉब होने की वजह से उन्हें गांव-गांव जाने का मौका मिला। इस दौरान वो किसानों की समस्याओं को जाने और उनके निदान के लिए कुछ करने का मन बनाया। वो कहते हैं कि उन्होंने 12 साल नौकरी। 15 हजार की नौकरी छोड़ उन्होंने लो कॉस्ट फार्म मशीनरी की शुरुआत की।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2NTCuSk

No comments:

Post a Comment