here is everything you want to learn and know about tech India

Breaking News

LightBlog

Breaking

Wednesday 24 October 2018

बिजनेस के लिए लें सस्ता लोन, 25 लाख से 5 करोड़ तक ले सकते हैं आप

स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) की SMILE स्‍कीम के तहत होम लोन से भी सस्‍ता बिजनेस लोन दिया जा रहा है। 5 करोड़ रुपए तक के लोन के लिए 8.12 फीसदी ब्‍याज दर निर्धारित की गई है। यह लोन छोटे कारोबारियों के लिए है, जिसके लिए अप्‍लाई करना भी आसान है। आप ऑनलाइन अप्‍लाई करके यह लोन हासिल कर सकते हैं। स्‍कीम का मकसद मेक इन इंडिया मूवमेंट को प्रमोट करना है, जिसका फायदा कोई भी कारोबारी उठा सकता है। क्‍या है SMILE सिडबी ने सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन फॉर माइक्रो, स्‍मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (स्‍माइल) की शुरुआत की है। सिडबी का दावा है कि इस स्‍कीम के तहत 8.12 फीसदी की दर पर लोन दिया जाता है, जो सबसे सस्‍ता है। गौरतलब है कि सबसे सस्‍ता होम लोन होता है, लेकिन यह लोन उससे भी सस्‍ता है। सिडबी 25 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का लोन देगा। किन्‍हें मिलेगा लोन मेक इन इंडिया मूवमेंट में शामिल सेक्‍टरों को ही लोन दिया जाएगा। इनमें - - ऑटोमोबाइल - ऑटोमोबाइल कंपोनेंट - एविएशन - बायोटैक्‍नोलॉजी - केमिकल - कंस्‍ट्रक्‍शन - डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग - इलेक्ट्रिकल मशीनरी - इलेक्‍ट्रॉनिक सिस्‍टम - फूड प्रोसेसिंग - आईटी एवं बीपीएम - लैदर - मीडिया एंड इंटरटेनमेंट - माइनिंग - ऑयल एंड गैस - फॉर्मा - पोर्ट - रेलवे - रिन्‍यूएबल एनर्जी - रोड एंड हाइवे - स्‍पेस - टैक्‍सटाइल - थर्मल पावर - टूरिज्‍म एंड हॉस्पिटिलिटी -वेलनैस सेक्‍टर

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2JezxLp

No comments:

Post a Comment