here is everything you want to learn and know about tech India

Breaking News

LightBlog

Breaking

Saturday 20 October 2018

एयर इंडिया की प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, 30 अक्टूबर तक करें अप्लाई

खराब माली हालत से जूझ रही एयर इंडिया ने अपनी प्रॉपर्टी की नीलामी की घोषणा की है। इनमें कई बड़े शहरों में बने फ्लैट्स भी शामिल हैं। नीलामी 1 नवंबर को होगी। आप 30 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अगर प्रॉपर्टी का इंस्पेकशन करना चाहते हैं तो 3 अक्टूबर के बाद और 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इन प्रॉपर्टीज की कीमत क्या है? इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस 29 लाख रुपए एयर इंडिया जिन प्रॉपर्टीज का ऑक्शन कर रही है, उनमें कई ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनका रिजर्व प्राइस 29 लाख 80 हजार रुपए रखा गया है। जिनका अर्नेस्ट मनी डिपोजिट 1.20 लाख रुपए है। इनका ब्यौरा इस प्रकार है : - बेंगलुरु के पलेसन एचएएल स्थित कावेरी अपार्टमेंट में 2बीएचके (साइज 745 वर्ग फुट) फ्लैट का ऑक्शन होगा। - बेंगलुरु के पलेसन एचएएल स्थित गिरधर अपार्टमेंट में 2बीएचके (साइज 745 वर्ग फुट) फ्लैट नंबर सी और डी का ऑक्शन किया जा रहा है। - इसके अलावा मत्सया और श्रीम राम अपार्टमेंट में 745 वर्ग फुट साइज का 2 बीएचके फ्लैट्स का ऑक्शन किया जा रहा है। 44 लाख में 3 बीएचके एयर इंडिया द्वारा बेंगलुरु के पालेसन एचएएल एरिया में ही 3 बीएचके (साइज 1100 वर्ग फुट) का भी ऑक्शन किया जा रहा है। इनमें कार पार्किंग भी शामिल है। जिनका रिजर्व प्राइस 44 लाख रुपए है और आप 1.76 लाख रुपए जमा कराके ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। ये फ्लैट्स गंगा अपार्टमेंट, तुलसी अपार्टमेंट में स्थित है। इसी तरह 1130 वर्ग फुट के फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस 45 लाख 20 हजार रुपए रखा गया है। जबकि 1150 वर्ग फुट के फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस 46 लाख रुपए रखा गया है।

from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2S4K8MT

No comments:

Post a Comment