आप काफी इन्वेस्टमेंट पर सरकार के साथ बिजनेस करने का मौका तलाश रहे हैं तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) - विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE) स्कीम ज्वाइन कर सकते हैं। मोदी सरकार कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का दायरा बढ़ाने जा रही है। अब छोटे कारोबारी भी CSC में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इससे CSC की इनकम बढ़ जाएगी। CSC के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि CSC-VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स) की इनकम बढ़कर 30 हजार रुपए महीना हो सकती है। त्यागी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में CSC-VLE बनने के लिए अप्लाई करने की अपील की है। क्या है वीएलई योजना दरअसल, नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विस सस्ती दर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने हैं। कॉमन सर्विस सेंटर, जिन युवकों को दिया जाता है, उन्हें विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर कहा जाता है। एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है। सरकार सीएससी में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की सर्विसेज की संख्या बढ़ाती जा रही है। जैसे कि अब यहां इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचे जा सकते हैं। कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट यदि आप सीएससी खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से 100 से 150 वर्ग फुट स्पेस होना चाहिए। इसके अलावा कम से एक कम्प्यूटर (यूपीएस के साथ), एक प्रिंटर, डिजिटल/वेब कैमरा, जेनसेट या इन्वर्टर या सोलर पैनल, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए। इन सब पर आपको 2 से 2.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2yu3YJc
Saturday, 20 October 2018
30 हजार रुपए महीना कमाई का मौका दे रही है सरकार, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment