नई दिल्ली. आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया! समय कोई भी हो, लेकिन हर किसी को लगता है कि उसका खर्च, आमदनी काफी अधिक है। इसके लिए लोग आमदनी बढ़ाने के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं, लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाए तो अपना खर्च भी घटा सकते हैं। आज हम ऐसे छोटे-छोटे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप साल भर में लगभग 50 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। यह टिप्स ऐसे भी नहीं हैं कि इनकी वजह से आपको कोई परेशानी झेलनी पड़ी या आपकी सुविधाओं में काफी अंतर आ जाएगा। आइए, इन टिप्स के बारे में बात करते हैं। टिप्स -1 दीवार से 2 इंच दूर रखें फ्रिज क्या होगा इससे फ्रिज को पूरा एयर सर्कुलेशन मिलेगा, जिससे बिजली की खपत 40 फीसदी तक कम होगी कितने की होगी बचत: 960 रुपए कैसे होगी बचत अमूमन 165 लीटर का नया 5 स्टार फ्रिज एक साल में 400 यूनिट बिजली खाता है। इस हिसाब से देखें तो हर साल करीब 2400 रुपए का बिल आता है। यह तकनीक अपनाने के बाद हर साल 960 रुपए बचा सकते हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2PR768D
Tuesday 23 October 2018
50 हजार रुपए तक बचा सकते हैं आप, ये छोटे-छोटे टिप्स घटा देंगे आपके खर्च
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment