उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार 97,000 सिपााहियों की भर्ती करने जा रही है। गुरुवार को इसकी जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और सचिव गृह डाॅक्टर अरविंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। ओपी सिंह ने बताया कि 16 जिले में 482 एग्जाम सेंटर में तीन चरण में आयोजित की जाएगी। इसका अंतिम रिजल्ट 2019 तक आएगा। पहले चरण में 56,808 पद में 51, 216 सिपाही, 3668 जेल वार्डन और 1,924 फायरमैन के पदों पर भर्ती होंगे। इससे पहले भी इस वर्ष की शुरूआत से ही 41,250 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2pY3PZZ
Thursday, 18 October 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment