सरकार ने पिछले दिनों तेल कंपनियों से कहा था कि वे डीजल पेट्रोल की कीमतों को सस्ता करें, इसका सरकारी कंपिनयों पर कोई असर पड़े न पड़े, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट किया है कि इसका उनकी कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे अपना रिटेल फ्यूल एक्सपेंशन प्लान को आगे बढ़ाते हुए पेट्रोल पंप खोलने का सिलसिला जारी रखेंगे। 5000 पंप खोलेगी RIL सितंबर 2014 में डीजल की कीमतों पर डिरेग्युलेशन खत्म करने के सरकार के फैसले के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड RIL ने घोषणा की थी कि वे देश भर में 5000 पंप खोलेंगे। हालांकि RIL अब तक केवल 512 पंप ही खोल पाई है, जबकि उसके मुकाबले नायरका एनर्जी, जिसे पहले एस्सार ऑयल के नाम से जाना जाता था ने अब तक 3500 पंप खोल दिए हैं। नायरका एनर्जी, RIL की प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी है। 2011 में बंद कर दिया था बिजनेस रिलायंस ने 2011 में ग्लोबल क्रूड प्राइस में तेजी के कारण अपना रिटेल बिजनेस बंद कर दिया था। एक्सपेंशन प्लान पर असर नहीं पत्रकारों से बात करते हुए RIL के ज्वाइंट ग्रुप फाइनेंशियल अफसर वी. श्रीकांत ने कहा कि हमें नहीं लगता कि सरकार द्वारा तेल कीमतों को कम करने के निर्देश का हमारे बिजनेस एक्सपेंशन प्लान पर कोई असर पड़ना चाहिए। हमें अपने बिजनेस स्ट्रेटजी में भी बदलाव की जरूरत महसूस नहीं होती।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2Otpgke
Thursday, 18 October 2018
पेट्रोल प्राइस में कटौती से नहीं बदलेगा RIL का प्लान, खोलते रहेंगे पेट्रोल पम्प
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment