नई दिल्ली.पर्यावरण और प्रदूषण के आरोपोंकी वजह से वेदांता लिमिटेड को खासा नुकसान उठा पड़ा है। कंपनी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता लिमिटेड ने लगभग 200 मिलियन अमरीकी डॉलर (1400 करोड़ रुपए) को नुकसान हुआहै। वजह है तमिलनाडु में तांबे के स्मेल्टर प्लांट को एक साल पहले बंद करवाया जाना। अग्रवाल ने कहा कि कंपनीकी यूनिट स्टरलाइट के तूतीकोरिन संयंत्र में उत्पादन बंद होने से देश को तांबे का आयात करना पड़ा, जिससे कीमती विदेशी मुद्रा खर्च की गई। इसी प्लांट में विरोध को दबाने के लिए पुलिस की गोलियों से 13 लोगों की मौत हो गई
from RSS Feed – Money Bhaskar http://bit.ly/2WH2IvP
Sunday, 16 June 2019
खूनी संघर्ष के बाद बंद हुआ तूतीकोरिन प्लांट, कंपनी को 1400 करोड़ रुपए का नुकसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment