नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में भी इनके दाम लगातार दूसरे सप्ताह बढ़े हैं। सोना 500 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 33,620 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 770 रुपए की बढ़त में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी निवेशकों का सोने में बढ़ा रुझान लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 35.10 डॉलर यानी 2.69 प्रतिशत चमककर 1,340.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 34.70 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,344.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार
from RSS Feed – Money Bhaskar http://bit.ly/2WxV2k1
Sunday, 9 June 2019
सोना 500 और चांदी 770 रुपए महंगी हुई, लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ी कीमत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment