नई दिल्ली। इंफोसिस के पूर्व सीएफओ और कई क्षेत्रों में निवेश करने वाले टीवी मोहनदास पई ने कहा है कि भारत में नौकरी की समस्या नहीं है, असल समस्या कम सैलरी वाली है। पई का कहना है कि भारत में कम सैलरी वाली नौकरियां ज्यादा पैदा होती हैं जिन्हें उच्च शिक्षित युवा पसंद नहीं करते हैं। ये भी पढ़ें-- भारत पहुंचा दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर, 2.50 करोड़ रुपए है कीमत भारत में पैदा नहीं हो रहीं अच्छी नौकरियां पीटीआई से बातचीत करते हुए मोहनदास पई ने कहा कि भारत में अच्छी नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां 10 से
from RSS Feed – Money Bhaskar http://bit.ly/2WFcb6I
Sunday, 16 June 2019
भारत में बेरोजगारी नहीं, अच्छी नौकरियों की समस्या: मोहनदास पई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment